Vidya Balan इस गंभीर बीमारी की वजह से नहीं घटा पातीं है वजन WATCH VIDEO | Boldsky

2021-01-27 7

Vidya Balan is an actress who has inspired us not only by her acting, but also by the way she lives her life. The Padmashri-awarded actress did not look as crazy as other heroines to portray different challenging actors in films and was successful as well. There was a time in Vidya's life when she was falling prey to body shaming due to rapidly increasing weight.The actress started thinking that her body is the biggest problem in her life. He started hating his own body. Although she was always fat. When she was younger, seeing her chubby form, she got a lot of love from the people. But as she grew, people started interrupting her because your face is beautiful, but she is overweight. Vidya was also beginning to think that a big reason behind the failure of her films may be her obesity.Vidya has a problem of hormonal imbalance , due to which no matter her dieting or workout, she does not lose her weight. In 2019, Vidya fell prey to the change in her hormones . But when she realized that she was still living the dream of being an actress, she learned to accept herself and respect her body, although it took a long time. Then Vidya stopped exercising and started eating whatever she wanted to eat. After that, his hormones started to balance and after a long time, he lost 2 kg weight. Vidya has another strange diseases

विद्या बालन एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने हमें न केवल अपनी एक्ट‍िंग से, बल्कि अपनी ज‍िंदगी जीने के तरीके से भी प्रेरित किया है। पद्मश्री से सम्मानित इस एक्ट्रेस ने फ‍िल्मों में अलग तरह के चैलेंज‍िंग क‍िरदारों को न‍िभाने के लिए दूसरी हीरोइन की तरह जीरो फ‍िगर वाली इमेज को पाने की दीवानगी नहीं द‍िखाई और सफल भी रहीं। विद्या की ज‍िंदगी में एक वक्त ऐसा भी था, जब तेजी से बढ़ते वजन की वजह से वह बॉडी शेमिंग की शिकार हो रही थीं। एक्ट्रेस ने सोचना शुरू कर दिया था कि उनकी बॉडी ही उनकी ज‍िंदगी की सबसे बड़ी समस्या है। उन्हें अपनी ही बॅाडी से नफरत होने लगी थी। हालांकि वह हमेशा से ही मोटी थीं। जब वह छोटी थीं तो उनके गोल-मटोल रूप को देखकर उन्हें लोगों का काफी प्यार म‍िलता था। लेकिन जैसे-जैसे वे बड़ी हुईं, लोग उन्हें टोकने लगे थे क‍ि आपका चेहरा तो सुंदर है, लेक‍िन वजन ज्यादा है। विद्या को भी लगने लगा था कि उनकी फिल्मों की नाकामयाबी के पीछे शायद एक बड़ा कारण उनका मोटापा ही हो। विद्या को हार्मोनल इंबैलेंस की समस्या है, जिसके कारण वह चाहे कितनी भी डायटिंग या वर्कआउट कर लें, उनका उनका वजन कम नहीं होता। 2019 में विद्या अपने हार्मोंस में आए बदलाव को लेकर चिड़चिड़ाहट की शिकार हो गई थीं। लेकिन जब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि वे अभी भी एक एक्ट्रेस होने के सपने को जी रही हैं, तो उन्होंने खुद को स्वीकार करना और खुद के शरीर को सम्मान देना सीखा, हालांकि इसमें बहुत वक्त लगा। फिर विद्या ने एक्सरसाइज करना बंद कर दिया और जो भी खाने का मन करता वही खाने लगीं। उसके बाद उनका हार्मोंस बैलेंस होना शुरू हो गया और लंबे वक्त के बाद उनका 2 क‍िलो वजन कम हुआ।

#VidyaBalanWeightLoss #VidyaBalanWeightGainReason